टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज RCB के IPL चैंपियन बनने से गदगद हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की. सपा सांसद प्रिया सरोज ने पोस्ट में RCB लिखकर अपनी भावनाओं को लोगों से शेयर किया. वहीं, सपा की ओर से सांसद इकरा हसन ने भी आरसीबी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम की जीत का वीडियो शेयर किया है.
इकरा हसन ने जीत का जश्न मनाते आरसीबी खिलाड़ियों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, टाटा आईपीएल 2025 की चैंपियंस. बधाई आरसीबी. प्रिया सरोज की बात करें तो वह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी हैं.
8 जून को दोनों की सगाई होगी. 18 नवंबर, 2025 को रिंकू और प्रिया शादी के बंधन में बधेंगे. प्रिया सरोज यूपी के मछलीशहर से सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बाजी मारी थी. पहली बार वह संसद पहुंची हैं. प्रिया सपा नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं. वह भी सीट से 3 बार सांसद रह चुके हैं.
कौन हैं इकरा हसन?
इकरा हसन सपा सांसद हैं. यूपी के कैराना से उन्होंने 2024 के चुनाव में जीत हासिल की थी. उनके पिता भी सांसद रह चुके हैं. चौधरी मुनव्वर हसन राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. इकरा की मां भी सांसद रह चुकी हैं. उनके भाई नाहिद हसन विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. इकरा ने सियासी सफर की शुरुआत 2016 में जिला पंचायत का चुनाव लड़कर की थी. हालांकि उस चुनाव में उन्हें 5 हजार वोटों से हार मिली थी.
6 रन से जीती RCB
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से हराया. इस जीत के साथ उसने 18 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया. बल्लेबाजी की मददगार पिच पर खेले गए फाइनल में आरसीबी ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए जुझारूपन नहीं छोड़ा और जीतकर ही दम लिया.6 रन से जीती RCB
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से हराया. इस जीत के साथ उसने 18 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया. बल्लेबाजी की मददगार पिच पर खेले गए फाइनल में आरसीबी ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए जुझारूपन नहीं छोड़ा और जीतकर ही दम लिया.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 190 रन बनाये जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 43 रन का योगदान दिया. 190 रन का स्कोर उतना बड़ा नहीं था लेकिन कृणाल पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए. वैसे मैच का निर्णायक पल रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट था.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 190 रन बनाये जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 43 रन का योगदान दिया. 190 रन का स्कोर उतना बड़ा नहीं था लेकिन कृणाल पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए. वैसे मैच का निर्णायक पल रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट था.